¡Sorpréndeme!

Mbbs Students Protest Against Bond Policy In Rohtak|बांड पॉलिसी का मुद्दा गरमाया,काउंसिंलिंग रुकी

2022-11-02 226 Dailymotion

#RohtakPgi #BondPolicy #MbbsStudentsProtest
एमबीबीएस में प्रवेश के लिए 10 लाख रुपये की बांड पॉलिसी का मुद्दा गरमाता जा रहा है। पीजीआई में एमबीबीएस के विद्यार्थियों का धरना प्रदर्शन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने काउंसिंलिंग रुकवा दी। काउंसिंलिंग में जाने को लेकर कुछ अभिभावकों की प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों के साथ कहासुनी व धक्का मुक्की भी हुई। इसके चलते पुलिस बल बुलाना पड़ा